तेज रफ्तार कार ने दुकान पर खड़े लोगों को रौंदा, एक की मौत, चार घायल, चालक फरार

कार ने पहले एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद सीधे मकई (भुट्टे) की दुकान पर जा घुसी। इस हादसे में मधु प्रकाश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद, छनने सरोज और शिल्पा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज रफ्तार कार ने दुकान पर खड़े लोगों को रौंदा, एक की मौत, चार घायल, चालक फरार
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। मानिकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज - लखनऊ मार्ग पर मीरगढ़वा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकई की दुकान पर चढ़ गई। दुकान पर खड़े लोगों को रौंदते हुए कार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने पहले एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद सीधे मकई (भुट्टे) की दुकान पर जा घुसी। इस हादसे में मधु प्रकाश सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद, छनने सरोज और शिल्पा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें रायबरेली रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मानिकपुर थाना पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय बाजारवासियों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन आए दिन हादसों का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा इंतज़ाम बिल्कुल नदारद हैं। आक्रोशित लोगों ने मांग की है कि चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती और गति नियंत्रण के ठोस उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।