सावन मेले में श्रद्धालुओं और कावड़ियों की व्यवस्था का जायजा लेने अयोध्या पहुचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही

धार्मिक नगरी अयोध्या मे सावन मेले में श्रद्धालुओं और कावड़ियों की व्यवस्था के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या धाम पहुंचकर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर मौजूद रहे।

सावन मेले में श्रद्धालुओं और कावड़ियों की व्यवस्था का जायजा लेने अयोध्या पहुचे प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही
Reported By- Azam Khan, Published By- A.K. Mishra

अयोध्या/जनमत न्यूज़:- श्रावण मास की शुरुआत के साथ अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी क्रम में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और जनपद के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या धाम पहुंचकर मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे। मंत्री शाही ने विभिन्न स्थलों पर जाकर सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है, और सावन मास का विशेष धार्मिक महत्व है। "हर सोमवार लाखों श्रद्धालु सरयू नदी से जल भरकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रवाना होते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है," उन्होंने कहा।

श्रद्धालुओं की आस्था का रखा जाएगा पूरा ध्यान

कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम पट्टिका (नेम प्लेट) लगाने के सवाल पर मंत्री शाही ने कहा कि आस्था से जुड़े मामलों में सभी को संयम और सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर श्रद्धालु अपनी पहचान उजागर करते हैं तो यह स्वागतयोग्य है, लेकिन उनकी भावनाओं का सम्मान हर हाल में होना चाहिए।"

तोड़फोड़ पर दी नसीहत

पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर कांवड़ियों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री शाही ने कहा, "आस्था के साथ-साथ नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन भी जरूरी है। किसी भी प्रकार की अनावश्यक तोड़फोड़ या विवाद निंदनीय है और इससे यात्रा की पवित्रता प्रभावित होती है।"

सरकार करवाएगी पुष्पवर्षा

शाही ने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की जाएगी, जिससे उनका उत्साहवर्धन हो और यात्रा और अधिक भव्य और श्रद्धापूर्ण बन सके।