जर्जर विद्युत लाइन बना मौत का कारण, किसान की करंट लगने से मौत

किसान रविंद्र अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया हुआ था। इसी दौरान टूटा हुआ विद्युत तार अचानक उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जर्जर विद्युत लाइन बना मौत का कारण, किसान की करंट लगने से मौत
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। थाना चोला क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में जर्जर विद्युत लाइन ने एक किसान की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, किसान रविंद्र अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गया हुआ था। इसी दौरान टूटा हुआ विद्युत तार अचानक उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने जिला अस्पताल में विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठाई।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर विद्युत लाइनें हादसों को न्योता दे रही हैं, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।