औरैया में सिक्योरिटी गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, वापस की मिली हुई सोने की अंगूठी
उप्र के औरैया जनपद के जिला अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड जयवीर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के जिला अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड जयवीर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। चिचौली स्थित जिला अस्पताल में तैनात गार्ड जयवीर सिंह को एक सोने की अंगूठी पड़ी हुई मिली जो किसी मरीज या तीमारदार की हो सकती है।
गार्ड जयवीर सिंह ने मिली हुई सोने की अंगूठी को तुरंत अस्पताल में तैनात डॉ अविनाश को सौंप दी जिससे पता लगाकर उसके मालिक तक अंगूठी को पहुंचाया जा सके। चिचौली जिला अस्पताल में तैनात गार्ड की ईमानदारी मिसाल बन गई है। गार्ड की ईमानदारी की चारो तरफ चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

Janmat News 
