शारदा नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

जिले में अपराध और रहस्यमयी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास शारदा नहर में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

शारदा नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में अपराध और रहस्यमयी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास शारदा नहर में एक अज्ञात युवक का शव बहता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो दहशत फैल गई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई। सूचना मिलते ही भदोखर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन नहर में तेज बहाव के चलते बचाव कार्य में दिक्कतें आईं।

पुलिस ने शव की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव किसी दूरस्थ स्थान से बहकर यहां आया हो सकता है, हालांकि हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से रायबरेली में लगातार संदिग्ध मौतों और हिंसक घटनाओं से आमजन में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।