मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर भदोही में तैयारियाँ तेज, डीएम और एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्यमंत्री के दौरे की संभावना को देखते हुए हेलिपैड के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

भदोही/जनमत न्यूज़। भदोही में 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। आगामी अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के मद्देनजर प्रशासनिक हलकों में गतिविधियाँ तेज हो गई हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे की संभावना को देखते हुए हेलिपैड के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए, इसके लिए हर व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही कार्पेट एक्सपो मार्ट में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में शिरकत कर सकते हैं। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।