मुजफ्फरनगर जिला कारागार में भ्रष्टाचार को लेकर धरना जारी, जांच पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
मुजफ्फरनगर के जिला कारागार में कथित भ्रष्टाचार और डिप्टी जेलर अंकित कुमार पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर बीते लगभग दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन जारी है।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जिला कारागार में कथित भ्रष्टाचार और डिप्टी जेलर अंकित कुमार पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर बीते लगभग दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन जारी है। धरना दे रहे जिम्मेदार क्रांतिकारियों का कहना है कि जब तक पूरे मामले की स्पष्ट, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन निरंतर चलता रहेगा।
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि जेल प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार से न केवल व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि नियम-कानूनों की भी खुलेआम अनदेखी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जांच में ढिलाई बरती गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
वहीं इस संबंध में जन्मत न्यूज के संवाददाता संजय कुमार द्वारा जब कारागार अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच प्रक्रिया में कारागार प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
अब निगाहें जांच रिपोर्ट और उस पर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं, जिससे यह तय होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है और दोषियों पर कब कार्रवाई होती है।

Janmat News 
