हरदोई में प्रेस के तार से गला कसकर वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी घरेलू सहायक गिरफ्तार

हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके में वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हरदोई में प्रेस के तार से गला कसकर वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी घरेलू सहायक गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट

हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके में वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उनके ही परिवार का रहने वाला है और घर पर घरेलू कार्य करता था।

आरोपी में मृतका से कुछ रुपए मांगे थे जिसको मना करने देने से नाराज होकर उसने प्रेस के तार से गला दबाकर हत्या कर दी थी।आरोपी के विरुद्ध तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को अतुल सिंह निवासी महादेईया थाना रहीमाबाद लखनऊ ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी सौतेली माता सावित्री देवी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले को तार से कर कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए स्वाट सर्विलांस टीम को लगाया था।

पुलिस की जांच पड़ताल में संदीप सिंह उर्फ शालू निवासी बलहेरा थाना बेहटा गोकुल गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में पता चला कि मृतका व अभियुक्त एक ही परिवार के थे।

अभियुक्त संदीप सिंह मृतका के घर पर घरेलू कार्य करता था और सावित्री देवी से कुछ रुपए मांगे थे जिसे सावित्री देवी द्वारा मना किया गया तो इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या कर दी थी फिलहाल पुलिस और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।