मस्जिद के मोअज़िन पर हमला करने पहुंचे युवक को पकड़ने में घायल हुए सपा जिला सचिव

रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार चौकी इलाके में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मस्जिद के मोअज़िन पर हमला करने पहुंचे युवक को रोकने के प्रयास में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद मुशीर घायल हो गए।

मस्जिद के मोअज़िन पर हमला करने पहुंचे युवक को पकड़ने में घायल हुए सपा जिला सचिव
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार चौकी इलाके में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मस्जिद के मोअज़िन पर हमला करने पहुंचे युवक को रोकने के प्रयास में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मोहम्मद मुशीर घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, हमलावर युवक अरशद उर्फ शेरु मस्जिद में घुसकर मोअज़िन पर हमला करने आया था। इस दौरान सपा नेता मोहम्मद मुशीर ने हमलावर को रोकने का प्रयास किया। हमलावर को पकड़ने की कोशिश में उसके हाथ में चाकू लग गया और वह घायल हो गए। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना फैलते ही जिला अस्पताल में समर्थकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस हमले के पीछे की वजहों की छानबीन कर रही है। घायल मोहम्मद मुशीर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।