नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी में न्यूरो सर्जन दोषी करार, गिरफ्तारी के आदेश
डॉ.अल्तमस पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये वसूले और उन्हें फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी थमा दिए। पीड़ितों को विश्वास हो गया था कि उनकी नौकरी पक्की हो गई है, लेकिन बाद में धोखाधड़ी का सच सामने आया।

बहराइच/जनमत न्यूज। बहराइच की एक अदालत ने मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ. मोहम्मद अल्तमस को करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दोषी करार दिया है। अदालत ने थाना दरगाह शरीफ के प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिया है कि उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
डॉ.अल्तमस पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये वसूले और उन्हें फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी थमा दिए। पीड़ितों को विश्वास हो गया था कि उनकी नौकरी पक्की हो गई है, लेकिन बाद में धोखाधड़ी का सच सामने आया।
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि आरोप गंभीर हैं और पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। अदालत ने डॉ. अल्तमस को दोषी करार देते हुए उनकी अनुपस्थिति में गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
अदालत के इस फैसले से उन पीड़ित परिवारों में राहत की लहर दौड़ गई है जो लंबे समय से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे थे। पीड़ितों का कहना है कि यदि डॉ. अल्तमस की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें ठगे गए पैसे वापस मिलने और न्याय मिलने की उम्मीद है।