असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक पुस्तक के पन्ने फाड़े जाने को लेकर क्षेत्र में तनाव
असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक पुस्तक के पन्ने फाड़े जाने को लेकर क्षेत्र में तनाव की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया एवं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किए

शाहजहांपुर/जनमत। असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक पुस्तक के पन्ने फाड़े जाने को लेकर क्षेत्र में तनाव की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया एवं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राय के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मुस्लिम समाज एवं अन्य दुकानदारों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जानकारी देते हुए बताया कि जलालाबाद कस्बे में आसिफ़ नाम के व्यक्ति की दुकान के सामने धार्मिक पुस्तक के कुछ पन्ने फटे पड़े हुए पाए गए थे।
जहां पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक आईडेंटिफाई किए गए। मुस्लिम समाज के ही एक विछिप्त व्यक्ति नसीम द्वारा फेके गए थे। जिस पर एक बड़ा बबाल होते होते बच गया है। वहीं धार्मिक पुस्तक के पन्ने फाड़ कर फेंकने वाले नसीम को पुलिस थाने में बैठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR