संगम में हुए भगदड़ में लापता श्रद्धालु का 5 दिन बाद मिला शव 

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए लापता श्रद्धालु का शव पांचवे दिन शिनाख्त के बाद जनपद बहराइच पहुँचा। शव को लेने पहुँचे परिजन फफक फफक कर रो पड़े।

संगम में हुए भगदड़ में लापता श्रद्धालु का 5 दिन बाद मिला शव 

बहराइच/जनमत। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए लापता श्रद्धालु का शव पांचवे दिन शिनाख्त के बाद जनपद बहराइच पहुँचा। शव को लेने पहुँचे परिजन फफक फफक कर रो पड़े। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है। शव के ऊपर 60 नम्बर का टैग लगा हुआ है। 
बताया जा रहा है कि हरदी इलाके के औराही गाँव से 55 लोगों के साथ सोहन भी मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए प्रयागराज गए हुए थे। जहां 28 तारीख की रात में हुई भगदड़ में सोहन की मौत हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद पांचवे दिन सोहन का शव मोतीलाल नेहरू मर्च्यूरी में रखा मिला। बेटे राजेश ने बताया कि प्रयागराज से शव लेकर आए हैं। शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

REPORTED BY - RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR