औरैया में बीच सड़क पर ट्रक चालक से मारपीट, बाइक सवारों की गुंडई का वीडियो वायरल
दिबियापुर रोड स्थित ग्राम ऊमरसाना मोड़ के पास बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर ट्रक चालक को रोककर मारपीट कर दी।
औरैया/जनमत न्यूज। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। दिबियापुर रोड स्थित ग्राम ऊमरसाना मोड़ के पास बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर ट्रक चालक को रोककर मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपियों ने कभी हाथों से तो कभी चप्पलों से चालक को पीटा और ट्रक की खिड़की पर चढ़कर भी हमले किए।
घटना के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों की गुंडई साफ तौर पर देखी जा सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Janmat News 
