अलीगढ़: पिता को गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के आगरा रोड पर आधा दर्जन के करीब दबंग युवकों द्वारा पिता को फोन पर गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक की दिनदहाड़े जमकर पिटाई की।

अलीगढ़: पिता को गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
Published By- Diwaker Mishra

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के आगरा रोड पर आधा दर्जन के करीब दबंग युवकों द्वारा पिता को फोन पर गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक की दिनदहाड़े बीच रास्ते पर घेर कर कुर्सियों से हमला बोलकर लात घूंसे बरसाते बेरहमी से जमकर पिटाई की। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दबंग युवक एक युवक को रास्ते पर घेर कर बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दबंगों द्वारा युवक के सिर पर पिस्टलों की बट से सिर पर एक के बाद कई वार करते हुए सिर फोड़ कर घायल कर दिया।

घटना के बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और पुलिस ने तत्काल घायल युवक को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया।

घटना को लेकर घायल युवक विवेक पुत्र राजकुमार ने बताया कि उसके सगे चाचा का बेटा सचिन दबंग प्रवृत्ति का युवक है।उसके ऊपर लोगों से रंगदारी मांगने समेत कई अन्य मामलों में भी अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है।

आरोप है सचिन द्वारा उसके पापा को घर समेत फोन पर कई बार गाली गलौज की गई। इस बात का उसके द्वारा विरोध दर्ज कराया गया।उसके पिता को घर समेत फोन पर गाली गलौज करने का विरोध करने की बात उसके चाचा के दबंग बेटे सचिन को नागवार गुजर गई।

यही वजह है कि इस दौरान वह आगरा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में जॉब करता है।जिसके चलते वह अस्पताल के सामने एक खोखे पर कुर्सी पर बैठा हुआ था।

तभी उसके सगे चाचा का दबंग युवक सचिन अपने करीब छह अन्य दोस्तों के साथ उसके पास पहुंचा और बिना कुछ कहे सुने उन्होंने उसके ऊपर प्लास्टिक की कुर्सियों से हमला बोल दिया और उसके बाद उन्होंने उसके ऊपर लात घुसो से हमला बोलते हुए जमकर पिटाई की।

इससे भी जब उनका दिल नहीं पसीना तो उन्होंने अपने पास मौजूद पिस्टलों की बट से सिर पर कई बार करते हुए सर फोड़ दिया। जिससे वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए वही उसके साथ ही मारपीट की पूरी घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दबंगों द्वारा उसके साथ की गई मारपीट की सूचना उसनें 112 नंबर पर फोन पर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और उसने अपने साथ में पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने तत्काल उसको तत्काल मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद पीड़ित युवक ने अपने सगे चाचा के बेटे  विवेक समेत उसके अन्य दोस्तों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जांच में जुटी है।