मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की गोली से घायल
पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर अपराधियों के खिलाफ कन्नौज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

कन्नौज/जनमत न्यूज। जिले में पिछले कुछ महीनों से लूट, डकैती और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर अपराधियों के खिलाफ कन्नौज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके पर ही पुलिस के सामने सरेंडर कर गया।
जानकारी के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों बदमाश सड़क पर गिर पड़े। गिरने के बाद भी उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके बाद दूसरे बदमाश ने खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए दोनों अपराधियों की पहचान बाबुद्दीन और रुस्तम के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी शातिर किस्म के हैं और इनके खिलाफ कई थानों में लूट, डकैती व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
मौके से पुलिस ने दो तमंचे, आधा दर्जन कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में दोनों ने जिले में लूट और टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।