लव, सेक्स, अबार्शन फिर धोखा, अब पीड़िता को परिवार समेत जान से मारने की धमकी
जिले में लव, सेक्स, में धोखा का एक मामला सामने आया है। संदीपन घाट थाना की रहने वाली युवती का यह आरोप है कि उसका कथित प्रेमी शुभम केसरवानी जो शादी का झांसा देकर बीते आठ साल से लगातार दुष्कर्म करता रहा।

कौशांबी/जनमत। जिले में लव, सेक्स, में धोखा का एक मामला सामने आया है। संदीपन घाट थाना की रहने वाली युवती का यह आरोप है कि उसका कथित प्रेमी शुभम केसरवानी जो शादी का झांसा देकर बीते आठ साल से लगातार दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं युवती का अश्लील वीडिओ भी बना रखा है। पीड़िता के मुताबिक लगातार शुभम द्वारा शारीरिक सबंध बनाने से वह तीन बार प्रेग्नेंट हो गयी और उसके कथित प्रेमी शुभम ने मुरतगंज कस्बे में दो प्राइवेट अस्पताल में बारी -बारी से अबार्शन करवा दिया। उसके बाद भी जब पीड़िता ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो कथित प्रेमी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने जब पुलिस की मदद लेने के लिए संदीपन घाट कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक को गिरफ्तार करने से पहरेज करती रही।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक व अबार्शन करने वाले दोनों डॉक्टर लगातार युवती को सुलह करने का दबाव बना रहें है। पीड़िता ने बताया कि इस बात की उसे धमकी मिल रही है कि वह सुलह नहीं किया तो उसे व उसके परिजनों को जान से मार दिया जाएगा।
आज पीड़िता न्याय की उम्मीद लेकर कौशाम्बी एसपी बृजेश श्रीवास्तव से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र देतें हुए कहा कि साहब मेरे 6 महीने के बच्चे के कातिल दोनों डॉक्टर और उसका प्रेमी जो उस बच्चे का बाप है ये लोग मिलकर उसे व उसके परिवार के लोगों को जान से मार देंगे। इस पूरे मामले पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।