प्रेमी की प्रताड़ना से अजीज होकर विवाहिता ने की आत्महत्या
प्रेमी की प्रताड़ना से अजीज होकर विवाहिता ने आत्महत्या का ली है। उसने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

चंदौली/जनमत। प्रेमी की प्रताड़ना से अजीज होकर विवाहिता ने आत्महत्या का ली है। उसने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
बतादें कि यह मामला जनपद चंदौली के अलीनगर थाना के रेवसा गांव का है। प्रेमी ने पहले साथ जीने मरने का वादा करके पति से तलाक करवाई। तलाक के बाद जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंची तो प्रेमी ने रखने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही गाली गलौज और मारपीट कर प्रेमी और परिजनों द्वारा घर से बेघर कर दिया गया। प्रेमी के कुकृत्य से क्षुब्ध होकर प्रेमिका ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी।
विवाहिता के परिजनों के अनुसार शादी के पूर्व और बाद भी प्रेमिका को परेशान करता था। जबकि इसी मामले में आरोपित प्रेमी पूर्व में भी जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
REPORTED BY - UMESH SINGH
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR