जमीनी विवाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप, दो महिलाओं सहित चार घायल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के कथित दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जमीनी विवाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप, दो महिलाओं सहित चार घायल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नगला अनूप गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के कथित दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों में शामिल रतेंद्र सिंह स्वयं को भाजपा का बूथ अध्यक्ष बताता है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग घर में घुसकर बेहरमी से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह हमला जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से किया गया और दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा।

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन थानाध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने अब तक भाजपा नेता एवं उसके साथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी कारण पीड़ित पिछले चार दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा।

निराश होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पक्ष की दबंगई के कारण क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और पीड़ित परिवार भयभीत है।

फिलहाल घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि समय पर न्याय नहीं मिला तो वे उच्चाधिकारियों से भी शिकायत करेंगे।