युवक की संदिग्ध हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

जनपद औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा ररूगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब 112 पर एक युवक की हत्या की सूचना मिली।

युवक की संदिग्ध हत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा ररूगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब 112 पर एक युवक की हत्या की सूचना मिली। मृतक की पहचान कमलेश कुमार प्रजापति (40 वर्ष) निवासी ररूगंज के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिधूना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्र ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
पुलिस ने बताया कि साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है, और परिजनों से तहरीर मिलने के बाद FIR दर्ज की जाएगी।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है, हालांकि फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है।