अल दुआ मीट फैक्ट्री के खूनी टैंक में गिरकर दो मजदूरों की संदिग्ध मौत, ठेकेदार पर साजिश का आरोप

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर इमरान और आशिफ की संदिग्ध परिस्थितियों में खून के टैंक में गिरकर मौत हो गई।

अल दुआ मीट फैक्ट्री के खूनी टैंक में गिरकर दो मजदूरों की संदिग्ध मौत, ठेकेदार पर साजिश का आरोप
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर इमरान और आशिफ की संदिग्ध परिस्थितियों में खून के टैंक में गिरकर मौत हो गई।
बतादें कि शुक्रवार सुबह फैक्ट्री में दोनों मजदूर किसी काम में लगे थे। इसी दौरान दोनों खून से भरे टैंक में गिर गए। साथी मजदूरों ने उन्हें निकाला और मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुँचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत शवों को अस्पताल में छोड़कर फैक्ट्री कर्मी मौके से फरार हो गए।
मृतक इमरान की पत्नी खुशबू ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहाकि "ठेकेदार ने फोन पर मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी। फिर बुलाकर उनकी हत्या कराई।" इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग अस्पताल में जुट गए। परिजनों ने कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया।

सूचना पर थाना रोरावर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्थिति साफ होगी।