विपक्ष को जय श्रीराम व वंदे मातरम से समस्या, सपा-कांग्रेस को ग्रामीणों के विकास की चिंता नहीं: एके शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा शुक्रवार को भदोही दौरे पर रहे। यहां उन्होंने "विकसित भारत जी राम जी" योजना के संबंध में प्रेसवार्ता की।

विपक्ष को जय श्रीराम व वंदे मातरम से समस्या, सपा-कांग्रेस को ग्रामीणों के विकास की चिंता नहीं: एके शर्मा
Published By- Diwaker Mishra

भदोही से आनन्द तिवारी की रिपोर्ट

भदोही/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा शुक्रवार को भदोही दौरे पर रहे। यहां उन्होंने "विकसित भारत जी राम जी" योजना के संबंध में प्रेसवार्ता की। उन्होंने योजना के बुनियादी ढांचे और उससे होने जा रहे लाभ के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही विपक्षी पार्टियों द्वारा हो रहे विरोध को लेकर भी उन्होंने पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि वह विधानसभा में भी बोल चुके हैं कि सपा और कांग्रेस को न तो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की चिंता है, न तो ग्रामीणों के जीवन की चिंता है। न तो उन्हें बेरोज़गारी की चिंता है। उनको समस्या 'जय श्रीराम' से है, उनको समस्या 'वंदे मातरम' से है। मंत्री ने कहा कि विपक्ष घबराया हुआ है।

जनसामान्य में जो हमारी सनातन धर्म की जो मान्यता बढ़ रही है। आपने देखा होगा कि नए वर्ष के प्रथम दिन पार्टियां करने के बजाय मंदिरों में गए। तीर्थस्थानों चाहे वो काशी हो, मथुरा हो, अयोध्या हो, चाहे विंध्याचल हो, वहां पर लोगों की अपार भीड़ देखने को मिली।

ये उनकी चिंता का विषय है। जय श्री राम जो भाजपा और प्रधानमंत्री का नारा है, वह जनसामान्य को अच्छा लग रहा है। वंदे मातरम जो हम लोग कहते हैं, वो जनता को अच्छा लग रहा है। यही उनकी चिंता का विषय है।

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बस चले तो वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और रोहिंग्या जैसे घुसपैठियों को मतदाता बना दें।

जनता समाजवादी पार्टी और उसके इंडिया गठबंधन को पहले ही नकार चुकी है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि बाहरी लोग आकर उनकी सरकार बना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश का कोई भी मूल नागरिक मतदान से वंचित न रहे, जबकि अखिलेश यादव चाहते हैं कि घुसपैठिए आ जाएं तो शायद उन्हें सरकार बनाने में मदद मिल जाए। उन्होंने कहा कि देश में सरकार यहां के नागरिक ही चुनेंगे, न कि घुसपैठिए।