कुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस क्रेन से टकराई दो दर्जन से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस नेशनल हाईवे की क्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार लगभग 32 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में भर्ती करवाया जहां गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज कौशांबी रेफर किया गया है।
कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस नेशनल हाईवे की क्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार लगभग 32 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में भर्ती करवाया जहां गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज कौशांबी रेफर किया गया है।
बतादें कि हिमाचल प्रदेश के सलोन जिला के अर्की के रहने वाले श्रद्धालुओं ने 40 सीटर मिनी बस से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले थे। फतेहपुर जनपद क्रॉस करते ही सैनी थाना क्षेत्र के अजुहा में हाईवे पर सामने से जा रहे NHAI की क्रेन में बस जा टकराई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार 32 लोग घायल हो गए कुछ को मामूली चोटे आई 22 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में भर्ती करवाया गया जहां 11 मरीजों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज कौशांबी रेफर कर दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एडीएम कौशांबी ने घायल मरीजों का हाल जाना और डॉक्टरों की टीम को सकुशल इलाज करने की हिदायत दी। वही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और हाईवे ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों से हाईवे पर लगे जाम को खाली कराया और यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।
REPORTED BY - RAHUL BHATT
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
