जन शिकायत निवारण मेले में होगा पासपोर्ट सम्बन्धी शिकायतों का समाधान: क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि नागरिकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के इस क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ एक जन शिकायत निवारण मेले का आयोजन करने जा रहा है

जन शिकायत निवारण मेले में होगा पासपोर्ट सम्बन्धी शिकायतों का समाधान: क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह
Published By - Ambuj Mishra

स्पेशल रिपोर्ट अभिलाष भट्ट 

लखनऊ/जनमत न्यूज़। नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा प्रत्येक महीने मोबाइल पासपोर्ट वैनके माध्यम से पासपोर्ट सेवाएँ प्रदान की जाती हैं ताकि, दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लंबी दूरी तय किए बिना ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर मिल सके।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि नागरिकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के इस क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ एक जन शिकायत निवारण मेले का आयोजन करने जा रहा है जिसमें पासपोर्ट से सम्बंधित तमाम शिकायतों का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह शिकायत निवारण मेला 27 दिसंबर दिन शनिवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र बनारस, लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में आमजन अपनी पासपोर्ट सम्बन्धी शिकायतों का समाधान करा सकेंगे।