नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर ब्लैकआउट मॉकड्रिल
जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं ने दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर किया, उसी तरह हर परिस्थिति से निपटने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा।”
प्रतापगढ़ (जनमत) : प्रयागराज जिले के पुलिस लाइन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में ब्लैक आउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान युद्ध अथवा हवाई हमले जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का अभ्यास किया गया। निर्धारित समय पर परिसर की समस्त लाइटें बंद कर ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न की गई, जिसके बाद पुलिस बल द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत त्वरित कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि “ब्लैकआउट मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा अथवा आपात स्थिति में प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के बीच आपसी समन्वय को सशक्त बनाना है। ऐसे अभ्यासों से न केवल सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा होती है, बल्कि आम नागरिकों को भी सतर्कता और आवश्यक सावधानियों की जानकारी मिलती है। जिस प्रकार ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं ने दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर किया, उसी तरह हर परिस्थिति से निपटने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा।”
भविष्य में भी इस प्रकार के मॉकड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी और सुरक्षित ढंग से निपटा जा सके। कार्यक्रम में डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी दीपक भूकर के साथ सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत राज हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोग भी रहे मौजूद।

Janmat News 
