संभल: बहजोई नगर पालिका की बस्ती पर रेलवे कर रही खुदाई, रास्ता बंद; लोगों ने डीएम से लगाई गुहार
उप्र के संभल जनपद की बहजोई नगर पालिका की बस्ती का रास्ता रेलवे ने बंद कर दिया है जिससे लोग काफी परेशान हैं।
संभल से राम व्रेश यादव की रिपोर्ट
संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल जनपद की बहजोई नगर पालिका की बस्ती का रास्ता रेलवे ने बंद कर दिया है जिससे लोग काफी परेशान हैं। स्कूली बच्चे और नगर पालिका के लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
बता दें कि रेलवे ने अगर यह रास्ता बंद किया तो बड़ी संख्या में लोगों का अपने घरों में आना-जाना हो जाएगा बंदहो जाएगा। स्कूली बच्चों को पढ़ाई लिखाई में बाधा उत्पन्न हो रही है, बड़े-बड़े गड्ढे खोदने से स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है।
संभल की नगर पालिका बहजोई की कुछ आबादी रेलवे लाइन पार रह रही है उसका रास्ता केवल रेलवे लाइन के बराबर से आने जाने का है लेकिन अब रेलवे ने उसको बंद करना शुरू कर दिया है, जिससे गिहार कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों के घरों का रास्ता बंद हो जाएगा और वह केवल एक मोहल्ले में ही सिमट कर रह जाएंगे।
गिहार मोहल्ले के लोगों ने रेलवे से काफी विनती किया लेकर रेलवे ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए बस्ती के बराबर से गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। जब लोगों ने यह देखा तो उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से काफी विनती और याचनाएं की लेकिन रेलवे ने उनकी नहीं सुनी।
अब अपनी समस्या को लेकर के गिहार बस्ती नगर पालिका बहजोई के लोग जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पेशीया के कार्यालय पर पहुंचे और उनसे गुहार लगाई है कि अगर रेलवे लाइन द्वारा रास्ता बंद किया गया तो हमारे घरों पर आने-जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।
उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि रास्ता खुलवाया जाए और इस रेलवे लाइन के किनारे कुछ जगह को देकर रास्ता बनवा दिया जाए जिससे कि हमारे बच्चों के स्कूल जाने का रास्ता सुगम और सही हो सके।

Janmat News 
