भदोही के प्राथमिक विद्यालय में जबरन घुसकर पार्टी का झंडा लगाकर नारेबाजी, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई

कुछ लोगों द्वारा विद्यालय परिसर में जबरन घुसकर पार्टी विशेष का झंडा लगाया गया और बच्चों से राजनीतिक नारे लगवाए गए। इस दौरान बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि का प्रलोभन देकर समूह में एकत्र किया गया और विद्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

भदोही के प्राथमिक विद्यालय में जबरन घुसकर पार्टी का झंडा लगाकर नारेबाजी, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। भदोही जनपद के विकास खंड औराई स्थित प्राथमिक विद्यालय सिकंदरा पिछड़ी बस्ती में 29 जुलाई 2025 को अपराह्न लगभग 3 बजे के आसपास कुछ लोगों द्वारा विद्यालय परिसर में जबरन घुसकर पार्टी विशेष का झंडा लगाया गया और बच्चों से राजनीतिक नारे लगवाए गए। इस दौरान बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि का प्रलोभन देकर समूह में एकत्र किया गया और विद्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर 30 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान उप जिलाधिकारी औराई, खंड विकास अधिकारी औराई तथा थाना चौरी पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

जांच में विद्यालय परिसर के अंदर से पेंसिल, रबर और कटर के रैपर बरामद किए गए। प्रधानाध्यापक सभाजीत यादव, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि यह घटना श्रीमती अंजनी सरोज और उनके समर्थकों द्वारा की गई थी।

उल्लेखनीय है कि महानिदेशक स्कूल एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के निर्देशानुसार नामांकन अत्यल्प होने के कारण विद्यालय का पेयरिंग पास के प्राथमिक विद्यालय पिलखिनी से किया गया था, जो लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह पेयरिंग खंड शिक्षा अधिकारी औराई, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की सहमति के आधार पर की गई थी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भवन का किसी भी अनधिकृत गतिविधि के लिए दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक सभाजीत यादव ने 30 जुलाई को थाना चौरी में अंजनी सरोज और उनके समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

साथ ही घटना के दौरान शिथिलता बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी औराई पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है।