मोहर्रम व आगामी त्योहारों पर ड्रोन से होगी निगरानी
ड्रोन कैमरों से निगरानी की यह आधुनिक पहल प्रतापगढ़ की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और तकनीक-संपन्न बना रही है।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले में मोहर्रम समेत आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ पुलिस प्रशासन ने सतर्कता के व्यापक इंतजाम किए हैं। एसपी डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील स्थलों, संभावित जुलूस मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
ड्रोन कैमरों से निगरानी की यह आधुनिक पहल प्रतापगढ़ की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, प्रभावी और तकनीक-संपन्न बना रही है। ड्रोन की लाइव फीड से किसी भी अराजक तत्व या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत गश्त, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और सामुदायिक संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रह सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति या समूह माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। अफवाह, भ्रामक सूचना या सांप्रदायिक एवं जातीय उन्माद फैलाने के प्रयासों पर पुलिस की विशेष नजर है।
पुलिस की इस विशेष सतर्कता अभियान के तहत संवेदनशील बिंदुओं पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।