एसबीआई गार्ड हरिमोहन यादव को बैंड-बाजे के साथ दी गई भावभीनी विदाई, शाखा प्रबंधक घर तक छोड़ा

भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज शाखा में तैनात रहे गार्ड हरिमोहन यादव की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम और सम्मानपूर्वक आयोजित किया गया।

एसबीआई गार्ड हरिमोहन यादव को बैंड-बाजे के साथ दी गई भावभीनी विदाई, शाखा प्रबंधक घर तक छोड़ा
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज शाखा में तैनात रहे गार्ड हरिमोहन यादव की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम और सम्मानपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह की विशेषता यह रही कि गार्ड को बैंक स्टाफ ने बैंड-बाजे के साथ विदाई दी और शाखा प्रबंधक अंबर सोनी स्वयं उन्हें उनके घर तक छोड़ने गए।

गार्ड हरिमोहन यादव ने बैंक में 18 वर्ष 6 माह तक अपनी सेवाएं दीं। अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सौम्य स्वभाव से उन्होंने न केवल बैंक स्टाफ, बल्कि ग्राहकों के बीच भी एक विश्वसनीय और प्रिय छवि बनाई।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अंबर सोनी ने कहा, "हरिमोहन यादव ने बैंक के प्रति जो समर्पण और निष्ठा दिखाई, वह सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सिर्फ सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं निभाई, बल्कि बैंक परिवार का अभिन्न हिस्सा बनकर सबका साथ दिया है।"

भावुक हुए सेवानिवृत्त गार्ड हरिमोहन यादव ने कहा, "इस शाखा में मुझे जो सम्मान, अपनापन और स्नेह मिला, वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है।"

समारोह के दौरान बैंक स्टाफ ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह विदाई समारोह बैंक परिवार और हरिमोहन यादव के बीच आत्मीय संबंधों का प्रतीक बन गया।