बिजली बिल राहत योजना शुरू: अयोध्या के सिविल लाइन उप केंद्र पर लगा कैंप, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

1 दिसंबर से लागू इस योजना का उद्देश्य घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बकाया बिलों के भुगतान में सहूलियत प्रदान करना है। योजना के अनुसार, घरेलू 2 किलोवाट तक और वाणिज्यिक 1 किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को विशेष राहत मिलेगी।

बिजली बिल राहत योजना शुरू: अयोध्या के सिविल लाइन उप केंद्र पर लगा कैंप, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या के सिविल लाइन उप केंद्र पर सोमवार से बिजली बिल राहत योजना का कैंप शुरू किया गया। 1 दिसंबर से लागू इस योजना का उद्देश्य घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बकाया बिलों के भुगतान में सहूलियत प्रदान करना है। योजना के अनुसार, घरेलू 2 किलोवाट तक और वाणिज्यिक 1 किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को विशेष राहत मिलेगी।

बिजली विभाग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, लेट पेमेंट सरचार्ज (ब्याज) पर 100 प्रतिशत छूट योजना की अवधि तक लागू रहेगी। इससे लंबे समय से बकाया बिलों से परेशान उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

योजना की प्रमुख बातें—

  • लंबित बिल वाले उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के आधार पर ब्याज माफी मिलेगी।

  • एकमुश्त भुगतान करने पर अधिकतम राहत दी जाएगी।

  • किस्तों में भुगतान का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।

  • 2000 से 7000 रुपये तक के बकाया बिल वालों को चरणबद्ध छूट प्रदान की जाएगी।

  • 750 रुपये तक के बकाया को मात्र 500 रुपये में निपटाया जा सकेगा।

  • 31 मार्च 2025 तक बिल के केवल मूल शुल्क पर ही भुगतान स्वीकार किया जाएगा।

किस्त अवधि इस प्रकार निर्धारित की गई है—

  • पहला चरण: 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025

  • दूसरा चरण: 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026

  • तीसरा चरण: 1 फरवरी से 28 फरवरी 2026

उपखंड अधिकारी संजय सैनी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने क्षेत्रीय बिजली कार्यालय से संपर्क कर इस लाभकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह अभियान अयोध्या धाम के विद्युत वितरण खंड द्वारा संचालित किया जा रहा है।