बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट —
बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच स्थित किसान पीजी कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 65वां प्रांतीय अधिवेशन भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित किया गया। तीन दिवसीय इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंचे हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया।
अधिवेशन स्थल पर बड़ी संख्या में GEN Z युवाओं की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि आज का युवा शिक्षा, संगठन और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों को लेकर पूरी तरह जागरूक है। प्रत्येक सत्र में युवाओं की सक्रिय सहभागिता, अनुशासन और जोश देखने लायक रहा।
अधिवेशन के दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार, सामाजिक सरोकार, युवाओं की भूमिका और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। छात्रों ने अपने विचार खुलकर साझा करते हुए समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी समाज की रीढ़ होती है। सकारात्मक सोच और रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से ही देश का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस अवसर पर भाजपा में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक संवैधानिक पार्टी है, जहां पदाधिकारियों का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होता है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अपनी नीतियों और बयानों को लेकर भ्रम में रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं, इसी कारण उन पर आज तक कोई आरोप नहीं लग सका।
बहराइच में आयोजित एबीवीपी का यह प्रांतीय अधिवेशन युवाओं की ऊर्जा, संगठनात्मक मजबूती और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण का सशक्त संदेश देता नजर आया।