बंद पड़े महाविद्यालय में चल रही थी अवैध पटाखा फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़
पुलिस ने छापेमारी के दौरान लाखों रुपये मूल्य के पटाखे और निर्माण सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार, यह महाविद्यालय पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा था, लेकिन इसके लगभग 14 कमरों में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक बंद पड़े महाविद्यालय में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह फैक्ट्री सपहा छात गांव स्थित सुखराज सिंह बालिका महाविद्यालय में चल रही थी।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान लाखों रुपये मूल्य के पटाखे और निर्माण सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार, यह महाविद्यालय पिछले तीन वर्षों से बंद पड़ा था, लेकिन इसके लगभग 14 कमरों में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था।
विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने पट्टी कस्बे के एक व्यक्ति को एक कमरा किराए पर दिया था, लेकिन उसने अनधिकृत रूप से अन्य कमरों में भी पटाखा निर्माण शुरू कर दिया। इस काम में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल बताए जा रहे हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्रा, पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही और आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह की टीम ने सोमवार दोपहर लगभग एक बजे छापेमारी की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई सामग्री की अनुमानित लागत और विस्तृत जानकारी शाम तक जारी की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।