न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंग कर रहे ज़मीन पर कब्ज़ा।

अयोध्या जिले के थाना मवई क्षेत्र के ग्राम बटैया परगना बसौकी मे आबादी की भूमि पर विपक्षियों के द्वारा अवैधानिक निर्माण और कब्जा किया जाने का पीड़ित मो सईद ने आरोप लगाया है।

न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंग कर रहे ज़मीन पर कब्ज़ा।
Reported By: Azam Khan,Published By: Satish Kashyap

अयोध्या/जनमत:अयोध्या जिले के थाना मवई क्षेत्र के ग्राम बटैया परगना बसौकी मे आबादी की भूमि पर विपक्षियों के द्वारा अवैधानिक निर्माण और कब्जा किया जाने का पीड़ित मो सईद ने आरोप लगाया है।आरोप है कि हमारे मकान से सटी हुई आबादी की भूमि है। भूमि पर पूर्वजों के समय से घूर लगाने व जानवरों को बाधने आदि के रूप में प्रयोग करते थे।पूर्वजों की मृत्यु के बाद से उस भूमि पर काबिज हुआ।उस भूमि का उपयोग उपभोग पूर्वजों के समान ही करने लगा।विवादित आबादी के भूमि के पश्चिम एक मकान है।और उत्तर व पूरब दिशा का घर है।

विपक्षी व बदमाशी और सपा राजनीतिक पहुँच के कारण आबादी की भूमि पर निर्माण कर लेना चाहते हैं।जिसका भूमि से सम्बन्धित एक सिविल वाद न्यायालय मे विचाराधीन है।इस मामले को लेकर पीड़ित ने शिकायती पत्र एसएसपी और जन सुनवाई ने दिया।पुलिस के द्वारा काम रुकवाया जाता है।फिर भी विपक्षियों द्वारा निर्माण की जा रहा।आरोप है कि विपक्षीजन अपनी सरहंगी के कारण निर्माण करना चाहते हैं।पीड़ित ने कहा जब विपक्षीजन को निर्माण करने से रोका तो विपक्षीजन अमादा होकर जान से मारने की धमकी देते हैं। यदि विपक्षीजन को कब्जा व निर्माण करने से रोका नहीं गया तो प्रार्थी की शक्त हकतलफी होगी जिसे भविष्य में पूरा नही किया जा सकता है विपक्षीजन को अवैधानिक कब्जा व निर्माण करने से तत्काल रोके जाने की आवश्यकता है।