मुगलसराय के पड़ाव चौराहे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, चार गंभीर, नशे में धुत चालक गिरफ्तार
तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क पर मौजूद लोगों और खड़े वाहनों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट —
चंदौली/जनमत न्यूज। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर गुरुवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क पर मौजूद लोगों और खड़े वाहनों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी गंभीर घायलों को तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी। चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस और निजी वाहनों से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। कुछ ही देर में पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जांच के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ।
हादसे से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ की। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को शांत कराया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।
फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।

Janmat News 
