डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर गौसिया खान को कई बार बुलाया गया, पर वे नहीं आईं। नर्सों ने इंजेक्शन देकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और कुछ ही देर बाद पूनम की मौत हो गई।

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। जनपद के डीह थाना क्षेत्र के कमालपुर बड़ेला निवासी सौरभ कुमार ने बी केयर हॉस्पिटल प्रगतिपुरम की डॉक्टर गौसिया खान पर पत्नी की मौत का आरोप लगाया है।

पीड़ित सौरभ के अनुसार, 6 अक्टूबर को उनकी पत्नी पूनम भारती को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि डॉक्टर उस समय अस्पताल में मौजूद नहीं थीं और नर्सों ने ही डिलीवरी कराई। डिलीवरी के दौरान नवजात पुत्र स्वस्थ पैदा हुआ, लेकिन पूनम की स्थिति लगातार बिगड़ती गई।

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर गौसिया खान को कई बार बुलाया गया, पर वे नहीं आईं। नर्सों ने इंजेक्शन देकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और कुछ ही देर बाद पूनम की मौत हो गई।

सौरभ का आरोप है कि पत्नी की मौत के लगभग दो घंटे बाद डॉक्टर गौसिया और उनके पति अब्दुल कय्यूम अस्पताल पहुंचे और परिजनों से अभद्रता की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से हुई मौत की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।