मिल एरिया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 बाइक बरामद, 5 गिरफ्तार
मिल एरिया थाना पुलिस ने घूम-घूमकर बाइक चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। मिल एरिया थाना पुलिस ने घूम-घूमकर बाइक चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। बीते दिनों मिल एरिया क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के बाद दर्ज मुकदमों की विवेचना के दौरान यह कार्रवाई की गई।
इस मामले में पुलिस ने पहले रजनीश और पूती सिंह को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने इनका आपराधिक इतिहास खंगाला तो इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज पाए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई बाइकें और अपने गैंग के अन्य सदस्यों विपिन यादव, हंसराज और शिवकुमार के नाम उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपी रायबरेली जनपद के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और 6 चोरी की मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है।