लव जिहाद करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर
उसने फोटो के साथ आपत्तिजनक कैप्शन हैप्पी वेडिंग एनीवर्सरी भी लिखा था। आरोपी को सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी इमरान की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की चार टीमें लगातार तलाश में जुटी हुई थीं।
कन्नौज (जनमत) :- यूपी कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में हिंदू छात्रा को हिजाब पहनाकर फोटो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया है। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
वीओ-कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट की एक हिंदू छात्रा को हिजाब पहनाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले मुख्य आरोपी से आज मंगलवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, ताहपुर निवासी आरोपी इमरान पर आरोप था कि उसने इंटरमीडिएट की छात्रा को हिजाब पहनाकर उसके साथ खींची गई फोटो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया था। उसने फोटो के साथ आपत्तिजनक कैप्शन हैप्पी वेडिंग एनीवर्सरी भी लिखा था। आरोपी को सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी इमरान की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और पुलिस की चार टीमें लगातार तलाश में जुटी हुई थीं। मंगलवार सुबह ताहपुर गांव के समीप पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी इमरान के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया गया है।

Janmat News 
