दबंगई की दोहरी वारदात: पेट्रोल पंप पर हंगामा, फिर पिकअप चालक से मारपीट 

हली वारदात 26 अक्टूबर की शाम की है, जब डीह थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर कार सवार पांच युवकों ने अपनी ऑल्टो कार में पेट्रोल डलवाया और भुगतान मांगने पर पंप कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पंप के कर्मचारियों से कहासुनी करते हुए मारपीट की कोशिश की और बिना पैसे दिए फरार हो गए।

दबंगई की दोहरी वारदात: पेट्रोल पंप पर हंगामा, फिर पिकअप चालक से मारपीट 

रायबरेली (जनमत) :- रायबरेली के थाना डीह क्षेत्र में दबंग युवकों द्वारा दो दिनों के भीतर दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम देने का मामला सामने आया है। डीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहली वारदात 26 अक्टूबर की शाम की है, जब डीह थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर कार सवार पांच युवकों ने अपनी ऑल्टो कार में पेट्रोल डलवाया और भुगतान मांगने पर पंप कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पंप के कर्मचारियों से कहासुनी करते हुए मारपीट की कोशिश की और बिना पैसे दिए फरार हो गए। 

पंपकर्मी की तहरीर पर थाना डीह में मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना के कुछ ही घंटों बाद इसी दबंग गैंग ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को दी गई दूसरी तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने पिकअप वाहन चालक से रास्ते में गाड़ी रोककर मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इन दबंगों ने जबरन वाहन की चाबी निकालकर तोड़फोड़ भी की और लाठी-डंडों से हमला किया। किसी तरह जान बचाकर भागे पीड़ित चालक ने डीह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच कर शैलेन्द्र यादव, दीपक यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, विनोद यादव और अखिलेश यादव को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष डीह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी फैलाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।