सीतापुर में सड़क पर गड्ढे के कारण महिला की स्कूटर से गिरकर मौत, स्थानीय लोगों का विरोध
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सर्विस रोड पर एक गहरे गड्ढे के कारण एक महिला की स्कूटर से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।
सीतापुर (जनमत):उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सर्विस रोड पर एक गहरे गड्ढे के कारण एक महिला की स्कूटर से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी 50 वर्षीय रानी रस्तोगी अपने बेटे मनीष के साथ स्कूटर पर सीतापुर स्थित नेत्र चिकित्सालय जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना घटित हुई।
पुलिस के अनुसार, स्कूटर का अगला पहिया सड़क पर बने गड्ढे में फंस गया, जिससे वाहन असंतुलित हो गया। इसके परिणामस्वरूप रानी रस्तोगी स्कूटर से गिर गईं और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी के बेटे मनीष रस्तोगी ने कहा कि उनकी मां की मौत का मुख्य कारण सड़क पर मौजूद गड्ढा था। उन्होंने बताया, "सड़क पर बने गहरे गड्ढे की वजह से मां स्कूटर से गिर गईं और सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई।"
गड्ढे के कारण महिला की जान जाने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़कों की मरम्मत में कोताही बरतने की शिकायत की है।
Published By: Satish Kashyap

Janmat News 
