संभल: लोहे की परात मे रखी आग से जल उठी झोपड़ी, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

संभल जनपद से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। मामला धनारी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर का है।

संभल: लोहे की परात मे रखी आग से जल उठी झोपड़ी, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत
Published By- Diwaker Mishra

संभल से रामव्रेश यादव की रिपोर्ट

संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल जनपद से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। मामला धनारी थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर का है।

प्राप्त समाचार के अनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने झोपड़ी में गर्मी के लिए लोहे की परात मे आग जलाकर रखी थी। चारपाई के नीचे रखी आग ने चारपाई को चपेट में ले लिया, जिसके चलते पूरी झोपड़ी धू धू कर जल उठी और इसी में बुजुर्ग महिला की भी जलकर मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस और फॉरेनसिक टीम पहुंची। थाना पुलिस जाँच पड़ताल मे जुट गई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना वजह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

,