जुएं के अड्डे पर पुलिस का छापा, 19 जुआरी गिरफ्तार

नगर कोतवाली क्षेत्र के सरोज चौराहे पर संचालित एक बड़े जुएं के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। नगर कोतवाल नीरज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 19 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।

जुएं के अड्डे पर पुलिस का छापा, 19 जुआरी गिरफ्तार
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज।। नगर कोतवाली क्षेत्र के सरोज चौराहे पर संचालित एक बड़े जुएं के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। नगर कोतवाल नीरज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 19 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 5.79 लाख रुपये नकद, बड़ी मात्रा में ताश की गड्डियां, लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के वाहन और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि यह अड्डा लंबे समय से सक्रिय था और शहर में बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा था। छापेमारी की भनक लगते ही कुछ लोग मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा।

नगर कोतवाल ने बताया कि सभी जुआरियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बरामद नगदी, वाहन और ज्वेलरी को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने नगर कोतवाली पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अवैध अड्डों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।