शाहजहांपुर में शिक्षिका से युवक ने मांगी दो लाख की रंगदारी, फर्जी केस में फंसाने की दी धमकी

प्राथमिक विद्यालय ताहरपुर की प्रधानाचार्या रूपा शुक्ला ने आरोप लगाया है कि गुलफाम नाम का युवक पिछले कई महीनों से उनसे 2 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहा है।

शाहजहांपुर में शिक्षिका से युवक ने मांगी दो लाख की रंगदारी, फर्जी केस में फंसाने की दी धमकी
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। जिले के शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका से युवक ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। शिक्षिका ने मामले की शिकायत ईमेल के जरिए पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की गुहार लगाई है।

मामला सिंधौली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताहरपुर का है, जहां की प्रधानाचार्या रूपा शुक्ला ने आरोप लगाया है कि गुलफाम नाम का युवक पिछले कई महीनों से उनसे 2 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहा है। जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी ने उन्हें फर्जी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) बनवाकर धमकी दी कि वह उन्हें झूठे मामले में फंसा देगा और जेल भिजवा देगा।

रूपा शुक्ला ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से विद्यालय में ईमानदारीपूर्वक शिक्षण कार्य कर रही हैं। बावजूद इसके, आरोपी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने सिंधौली थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, शिकायत की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।