पटना शूटआउट: गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद कोलकाता में फ्लैट में छिपे थे शूटर, 5 आरोपी गिरफ्तार

गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पटना में हत्या के बाद सभी शूटर कोलकाता भाग गए थे। STF और बंगाल पुलिस की कार्रवाई में न्यू टाउन के एक फ्लैट से 5 आरोपी गिरफ्तार हुए। जानें पूरी खबर।

पटना शूटआउट: गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के बाद कोलकाता में फ्लैट में छिपे थे शूटर, 5 आरोपी गिरफ्तार
Published By- A.K. Mishra

पटना/जनमत न्यूज़:-  गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल शूटरों को पुलिस ने कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार देर रात पांच आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें से चार सीधे शूटआउट में शामिल थे। सभी आरोपी चंदन की हत्या के बाद पश्चिम बंगाल भागकर एक फ्लैट में छिपे हुए थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की मोबाइल फोन टावर लोकेशन को ट्रैक कर उनके ठिकाने तक पहुंचा गया। न्यू टाउन के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में ये सभी किराये के फ्लैट में छिपे थे। पकड़े गए पांचवें आरोपी की भूमिका साफ नहीं है — वह या तो हत्या की साजिश में शामिल था या फिर केवल शूटरों को पनाह देने में मददगार रहा।

बता दें कि गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। 5 हथियारबंद अपराधी अस्पताल में घुसे और चंदन पर करीब दो दर्जन गोलियां बरसा दीं। सीसीटीवी फुटेज में सभी हमलावर हथियारों के साथ नजर आए। चंदन मिश्रा उस समय पैरोल पर था और अस्पताल में इलाज करवा रहा था।

हालांकि, अभी तक गिरफ्तार शूटरों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। शुरुआती जांच में फुलवारीशरीफ निवासी तौसीफ बादशाह और उसके साथियों के नाम सामने आए हैं। बक्सर के कुख्यात अपराधी शेरू सिंह, जो इस समय पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है, पर शक है कि उसी ने तौसीफ को हत्या की सुपारी दी थी।

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। रिमांड मिलने के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा, जहां SIT टीम उनसे गहन पूछताछ करेगी। घटना के पीछे के गैंगवार और रंजिश के पहलुओं की जांच तेज कर दी गई है।