सोशल मीडिया पर फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, युवती की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। परिजनों की सतर्कता और पीड़िता की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई।

सोशल मीडिया पर फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, युवती की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। परिजनों की सतर्कता और पीड़िता की सूझबूझ से बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई।
मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली नाबालिग लड़की की सोशल मीडिया पर अमेठी निवासी सईद आलम से पहचान हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने युवती को बहला-फुसलाकर मिलने के लिए बुलाया।
आरोप है कि सईद आलम रात के अंधेरे में युवती के घर पहुंचा और उसे अपने साथ गांव के बाहर एक बाग में ले गया। वहां आरोपी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। लड़की ने साहस दिखाते हुए विरोध किया और जोर-जोर से शोर मचाया।
शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। परिजनों ने तुरंत नसीराबाद थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी सईद आलम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर बच्चों और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता खड़ी करती है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखें।