लखनऊ में CM आवास के पास बुलंदशहर निवासी ने जहर खाकर की आत्महत्या

अजय शर्मा पिछले छह वर्षों से पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था। पारिवारिक कलह और तनाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था।

लखनऊ में CM आवास के पास बुलंदशहर निवासी ने जहर खाकर की आत्महत्या
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद बुलंदशहर के ततारपुर गांव निवासी अजय शर्मा (50 वर्ष) ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, अजय शर्मा पिछले छह वर्षों से पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था। पारिवारिक कलह और तनाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, उसने करीब एक हफ्ते पहले जहर खरीदा था और शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

जहर खाने के बाद अजय शर्मा की हालत बिगड़ गई और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव ततारपुर में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार अजय मिलनसार स्वभाव का था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से तनावग्रस्त जीवन जी रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।