रायबरेली: बीमारी का बहाना कर जेवरात की दुकान में चोरी; पुलिस ने शातिर गिरोह को किया गिरफ्तार

उप्र के रायबरेली जनपद में ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है।

रायबरेली: बीमारी का बहाना कर जेवरात की दुकान में चोरी; पुलिस ने शातिर गिरोह को किया गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। थाना मिल एरिया क्षेत्र में आरोपियों ने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर दुकानदार का ध्यान भटकाया और काउंटर पर रखी नकदी पार कर दी।

वारदात के बाद सतर्क दुकानदारों ने साहस दिखाते हुए पीछा किया और चारों आरोपियों, अर्जुन चौहान, करिश्मा चौहान, सरोज और सरवन को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

जांच में सामने आया कि गिरोह भावनात्मक बातें कर दुकानदारों का भरोसा जीतता था और इसी आड़ में चोरी को अंजाम देता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरोह पहले भी इसी तरह की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने जिले में सख्ती जारी रखने और व्यापारियों से सतर्क रहने की अपील की है।