औरैया: अछल्दा में श्रीराम शोभायात्रा संपन्न, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

उप्र के औरैया जिले के अछल्दा कस्बे में हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रभु श्रीराम की विशाल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।

औरैया: अछल्दा में श्रीराम शोभायात्रा संपन्न, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जिले के अछल्दा कस्बे में हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा प्रभु श्रीराम की विशाल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस यात्रा में लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे।

शोभायात्रा में राम-सीता-लक्ष्मण, हनुमान और भगवान शंकर की आकर्षक झांकियां रथों पर प्रस्तुत की गईं। ढोल-नगाड़ों की धुन पर युवाओं, महिलाओं और किन्नरों ने नृत्य कर यात्रा का स्वागत किया। यह शोभायात्रा लगभग 3 किलोमीटर लंबी थी, जो ब्लॉक चौराहा, हरिगंज बाजार, सराय बाजार, नहर बाजार और नेविलगंज से होते हुए हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।

यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह स्वल्पाहार और भंडारे की व्यवस्था की गई थी। सराय बाजार स्थित छोटू बेकरी पर हलवा वितरित किया गया, वहीं नहर बाजार में श्री गोविंद इलेक्ट्रॉनिक्स ने राजमा-चावल का वितरण किया। नेविलगंज में विजय शंकर गुप्ता ने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। क्षेत्राधिकारी पुनीत मिश्रा ने स्वयं मौके पर कमान संभाली। एनसीसी के लेफ्टिनेंट रवि दत्ता के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान सम्राट श्रीवास्तव ने बुलडोजर पर सवार होकर शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की।

आयोजकों और नगरवासियों ने इस आयोजन को सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में आस्था और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देते हैं।