रायबरेली: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर

उप्र के रायबरेली जनपद में गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी।

रायबरेली: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली /जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान मुमताज (55 वर्ष) और सलीम (28 वर्ष) निवासी गुरुबक्शगंज के रूप में हुई है। दोनों आपस में मामाभांजे बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।