रिजेंसी अस्पताल पर बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा की टेडी नजर..

कानपुर का प्रतिष्ठित अस्पताल रिजेंसी उस समय चर्चा में आ गया जब बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा के द्वारा मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से शिकायत की गई।

रिजेंसी अस्पताल पर बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा की टेडी नजर..

कानपुर/जनमत। कानपुर का प्रतिष्ठित अस्पताल रिजेंसी उस समय चर्चा में आ गया जब बिठूर के विधायक अभिजीत सिंह सांगा के द्वारा मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से शिकायत की गई। बतादें कि बिठूर निवासी अभिषेक मिश्रा को रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घर वाले ने इलाज के लिए बताई हुई रकम अस्पताल को सौंप दी। परन्तु इसके बाद भी अभिषेक की हालत बिगड़ती चली गई। जिसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन द्वारा तीमारदारों को नहीं दी गई। फिर अचानक ही अभिषेक की मौत हो गई। अस्पताल की यह घोर लापरवाही की खबर जब विधायक अभिजीत सिंह सांगा को मिली तो विधायक ने मोर्चा खोल दिया और इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्य योगी आदित्य नाथ से की। जिसकी जांच जिलाधिकारी कानपुर नगर को सौंप दी गई है।


वहीं विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि उन्होंने जब कानपुर के एक रसूखदार अस्पताल के खिलाफ मुहिम चलाई तो उनका उद्देश्य केवल एक अस्पताल ही नहीं था बल्कि शहर के कई ऐसे अस्पताल थे जो मानकों की धज्जियां उड़ाकर निरीह जनता को लूटकर जान जोखिम में डाल रहे है। देखना यह होगा कि स्वास्थ विभाग और योगी आदित्य नाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की सरकार इन मकड़जाल रूपी अस्पतालों से जनता को किस तरह मुक्ति दिलाती है।

REPORTED BY - ALOK SHARMA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR