दिल्ली ब्लास्ट को लेकर मुजफ्फरनगर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, अल्लामा इक़बाल मेडिकल कॉलेज के जांच की मांग
दिल्ली में लाल किले के पास बीते सोमवार की शाम हुए आतंकी विस्फोट की घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
जनमत न्यूज संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। दिल्ली में लाल किले के पास बीते सोमवार की शाम हुए आतंकी विस्फोट की घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसी क्रम में उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में भी पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।
सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेजों और प्रमुख सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में हुई घटना के बाद प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मुजफ्फरनगर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी थानों और खुफिया इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां जिले के शैक्षणिक संस्थानों व मेडिकल कॉलेजों में भी सतर्क निगरानी रख रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोका जा सके। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत 112 नंबर पर सूचना दें।
अल्लामा इक़बाल मेडिकल कॉलेज के जांच की मांग
इसी क्रम में दिल्ली ब्लास्ट के मद्देनजर मुजफ्फरनगर के रुड़की रोड स्थित अल्लामा इक़बाल यूनानी मेडिकल कॉलेज के जांच की मांग की गई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गोयल ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से कॉलेज में कार्यरत कश्मीरी मूल के डॉक्टरों और स्टाफ की जांच कराए जाने की मांग उठाई है।
उनका कहना है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी संभावित संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। दिल्ली में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब यह जरूरी है कि हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।
राजेश गोयल ने कहा मुजफ्फरनगर में स्थित यूनानी कॉलेज में कश्मीरी डॉक्टरों की गतिविधियों की जांच कराई जाए ताकि कोई सुरक्षा चूक न हो। खुफिया एजेंसियां भी इस मुद्दे पर अलर्ट हो गई हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
गोयल ने उप्र पुलिस, शासन और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में सभी नागरिकों को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि किसी भी जगह संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें। राष्ट्र की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।

Janmat News 
