GRSE शेयरों में जबरदस्त उछाल: चौथी तिमाही में मुनाफा दोगुना, निवेशकों की बंपर कमाई
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में बुधवार, 14 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में ₹2194.20 तक पहुंच गए, जो लगभग 15% की बढ़त को दर्शाता है।

BUSINESS NEWS:गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में बुधवार, 14 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में ₹2194.20 तक पहुंच गए, जो लगभग 15% की बढ़त को दर्शाता है। इस उछाल के पीछे GRSE के मार्च तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजे हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना हो गया है।
प्रॉफिट में बड़ा उछाल, मार्जिन में भी बेहतरी
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में GRSE का नेट प्रॉफिट 118.9% की वृद्धि के साथ ₹244.2 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹111.6 करोड़ था। इस शानदार प्रदर्शन का कारण राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि और बेहतर परिचालन कुशलता रही। कंपनी की कुल आय ₹1,642 करोड़ रही, जो साल-दर-साल 61.7% की बढ़ोतरी को दर्शाती है (पिछली तिमाही में ₹1,015.7 करोड़)।
EBITDA की बात करें तो यह ₹219 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 141.8% की वृद्धि है (पिछले साल ₹90.6 करोड़)। वहीं EBITDA मार्जिन भी सुधार के साथ 13.3% हो गया, जबकि पहले यह 8.9% था।
डिविडेंड की घोषणा
GRSE के निदेशक मंडल ने FY25 के लिए ₹4.90 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड कंपनी की 109वीं वार्षिक आम सभा में मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर जारी किया जाएगा।
शेयर का प्रदर्शन
हालांकि GRSE का शेयर अब भी अपने ऑल टाइम हाई ₹2,834.60 (जुलाई 2024) से करीब 23% नीचे है, लेकिन बीते एक साल में इसने करीब 111% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मासिक स्तर पर देखें तो कंपनी का स्टॉक लगातार चढ़ रहा है — मार्च में 34%, अप्रैल में 14% और मई में अब तक 13.5% की मजबूती देखी जा चुकी है।